खेल

यूपी जोन स्टेट शूंटिंग बॉल प्रतियोगिता में वाराणसी प्रथम तो चंदौली तृतीय स्थान रही

चंदौली, यूपी: 44 वीं यूपी स्टेट जोन – 4 शूंटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन चंदौली जनपद के कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जीतराज तोमर ने फीता काटकर किया तत्पश्चात उत्तर प्रदेश शूंटिंग बाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण अवॉर्डी तारकेश्वर सिंह,विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव, प्रबंधक उदयभान सिंह,चंदौली शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने संयुक्त रूप से बॉल को हीटकर एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ करवाया।पहला मैच आजमगढ़ व वाराणसी के बीच संपन्न हुआ जहां पहले ही मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर मिलने के बाद वाराणसी ने आजमगढ़ को 21 – 19 से हराया जबकि बालिका वर्मा पहला मैच चंदौली तथा बलिया के बीच खेला गया जिसमें चंदौली के बालिकाओं ने जीत हासिल की।इसके बाद वाराणसी,आजमगढ़,चंदौली,बलिया की टीमों ने एक दूसरे से मैच खेले।

चंदौली शूटिंग बॉल एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि बालिका वर्ग में चंदौली तृतीय स्थान,वाराणसी द्वितीय स्थान तथा आजमगढ़ प्रथम स्थान पर रही तो वहीं बालक वर्ग में गाजीपुर तृतीय स्थान,आजमगढ़ द्वितीय स्थान तथा वाराणसी प्रथम स्थान पर रही।

विजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र,मेडल तथा स्मृति चिन्ह दिया गया तथा सभी ऑफिशल को भी स्मृति चिन्ह हुआ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अविनाश सिंह, सूरज पटेल, शालिनी जायसवाल,दृष्टि सिंह, अखिलेश पटेल,रितिक कनौजिया,प्रीति पटेल,रमेश चंद्र भारद्वाज, साहिल कुमार रेफरी की भूमिका में रहे जबकि विभिन्न जनपदों से कार्य के रूप में इरफान अली,रामाधार यादव,भैया लाल पटेल,कन्हैया यादव,डॉ हरेंद्र सिंह,कमरुद्दीन, मनीष सिंह,राजीव विश्वकर्मा,अभिषेक गोस्वामी,धनंजय सिंह उपस्थित रहे।

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से वाइस प्रिंसिपल सुशील शाही ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपस्थित ऑफिसियल व खिलाड़ियों का आभार जताते हुए जीत की बधाई दी जबकि विद्यालय के तरफ से सुंबुल,कहकशा,सुनील,विपिन,अंकित,राहुल,रामबली इत्यादि शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन गाजियाबाद शूटिंग बॉल संघ के सचिव अतुल तोमर तथा चंदौली शूटिंग बाल संघ के महासचिव कुमार नन्दजी किया।कार्यक्रम अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंदौली शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष सतीश जिंदल तथा विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button