खेल

थाई बाक्सिंग इंडिया फेडरेशन के चुनाव में आत्तर प्रेसिडेंट एवं सैयद इमरान बने जनरल सेक्रेटरी

महाराष्ट्र: 16 से 17 अप्रैल 2025 को अहमदनगर शिर्डी, (महाराष्ट्र) में आयोजित थाई बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के चुनाव 2025 – 2029 वर्ष के लिए उम्मीदवारो के नियुक्त किया गया जिसमें

प्रेसिडेंट – पी. वाई. अत्तार,वर्किंग प्रेसिडेंट- संतोष खैरना,जनरल सेक्रेटरी – सैयद इमरान हुसैन,ट्रेज़रार – महादेव खराडे,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – दीपक प्रसाद,जॉइंट सेक्रेटरी – अंकुश शर्मा,वुमेंस कमेटी – प्रियंका अचमट्टी, वुमेंस कमेटी – अरुणा हिवरकर,वुमेंस कमेटी – शुभांगी सहारे को चुना गया।

इस मौके पर थाई बाक्सिंग इंडिया फेडरेशन की सभी राज्य इकाई के प्रेसिडेंट एवं जनरल सेक्रेटरी ने जीत दर्ज करने वाले सभी नये मेंबर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, एवं 2025 – 2029 सत्र के लिए चुने गए सभी पदाधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देने एवं सभी के साथ मिलकर थाई इंडिया फेडरेशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरोसा जताया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button