चंदौली जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि

चंदौली,यूपी: मुगलसराय जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत पहल गाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को शास्त्री पार्क में कांग्रेसजनों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं कांग्रेस जनों ने शास्त्री पार्क से नगर में कैंडल मार्च निकाला तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है इस संकट की घड़ी में हम सब लोग एक जुट है।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता इस घटना ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है दोषी लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह,अरुण द्विवेदी, बृजेश गुप्ता राम जी गुप्ता, मधु राय,विजय त्रिपाठी, अकील अहमद, सतपाल सिंह,अशोक यादव ,राम आधार जोसेफ,शाहिद तौसीफ, परमहंस सिंह ,मुनीर खान, राजेंद्र कुमार गौतम, श्रीकांत पाठक संतोष तिवारी शिवेंद्र मिश्रा, उषा यादव, निहाल अख्तर, संजय जयसवाल नवीन पांडेय डॉक्टर जी के पांडेय विजय गुप्ता इम्तियाज अहमद गंगाराम ध्रुव सिंह अफरोज आलम इसरार कुरैशी राकेश सिंह देवेश कुमार विशेश्वर मिश्रा दशरथ चौहान विजय कुमार अविनाश विश्वकर्मा मोहम्मद आसिफ तारीख अब्बास अनवर सादात मोहम्मद इमरान मोनू तिवारी अभिषेक मिश्रा दिलीप यादव राजीव सिंह ट्रीजा इलियट हेलेन पैट्रिक आदि प्रमुख लोग थे