देश

सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहुपुरी ब्रांच में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह,देशभक्ति वातावरण के साथ मनाया गया

साहुपुरी,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहुपुरी ब्रांच में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, देशभक्ति और गरिमा के साथ मनाया गया। सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई और इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह का समापन अत्यंत सुंदर ढंग से किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्वजीत पटेल (ग्राम प्रधान),चंदन पटेल (वरिष्ठ अधिवक्ता),आशीष पटेल (BDC एवं पंचायत सहायक, खुटाहा) तथा सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई। अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा दी और उपहार स्वरूप बच्चों को पेन, पेंसिल, मिठाइयां भेंट की। सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन क्रांति कुमार रावत व अंकिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रिंसिपल सपना पाण्डेय ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button