देश

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 77 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

मुजफ्फरनगर,यूपी: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों/ कर्मचारीयों से कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा करने और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करें। जिलाधिकारी ने पुलिस गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उन महान सेनानियों को नमन किया, जिनके त्याग एवं बलिदान फल स्वरुप हम एक लोक कल्याणकारी गणराज्य में रहकर प्रभुत्वशाली पूरे विश्व को नई दिशा देने वाले राष्ट्र के रूप में रह रहे हैं उन्होंने उन सभी स्वतंत्रता सेनानीयों परिवार से आए परिजनों को नमन किया,जिन्होंने त्याग व बलिदान के कारण मुजफ्फरनगर का स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार इस संबंध में बात करते हैं की एक स्वतंत्र देश के एक सम्मानित नागरिक के रूप में देश की एकता और अखंडता व्यक्ति गरिमा को स्थापित करने के लिए हम सभी के बराबर जिम्मेदारी है और नीति ने हमको ऐसा मौका दिया है

कि जहां हम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा करने और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर सकते हैं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं, अपने कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं, इस भाव से आप सभी से आशा करता हूं, कि आप आने वाले समय में देश की समृद्धि के लिए एकता और अखंडता स्थापित करने के लिए हम सभी मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और जो हमारी जिम्मेदारियां हैं, उनका भी हम पूरी निष्ठा के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे समाज का ऐसा व्यक्ति जो किन्हीं कारणों से विकास की धारा में अपने को शामिल नहीं कर पाया है,उनको आगे बढ़ाने में हम लोग बहुत बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे उन्होंने सभी अधिकारी गणों कर्मचारी एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त) गजेंद्र कुमार, एडीएम (प्रशासन) संजय कुमार सिंह, एडीएम (न्यायिक) सुशील कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश, उप जिलाधिकारी बुढ़ाना, कृष्णकांत, डिप्टी कलेक्टर राहुल देव भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट सैफालिका साहनी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट शौकत हुसैन, महासचिव उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्री शाखा मनीष कुमार शर्मा आदि ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button