सेंट्रल पब्लिक स्कूल,चंधासी ब्रांच में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, राष्ट्रीय चेतना के साथ मनाया गया

चंदौली,चंधासी: सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चंधासी ब्रांच में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, राष्ट्रीय चेतना और गरिमामयी वातावरण के मध्य संपन्न हुआ। यह अवसर मात्र उत्सव भर नहीं था, बल्कि उस ऐतिहासिक क्षण की जीवंत स्मृति भी था, जब भारत ने स्वयं को संविधान के अधीन एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में प्रतिष्ठित किया।
इस पावन बेला में मुख्य अतिथि आदरणीय रिटायर्ड सूबेदार रमाशंकर जायसवाल तथा सीपीएस स्कूल्स के डायरेक्टर सत्यम कुमार वर्मा ने अन्य सम्मानित अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। तिरंगे के आरोहण के साथ ही राष्ट्रगान की गूँज ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की गरिमामयी परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम ध्वजारोहण, तत्पश्चात राष्ट्रगान, और उसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ हुआ।
इस अवसर पर जिन सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गौरव प्रदान किया, उनमे विनोद कुमार पाल (रिटायर्ड हवलदार, भारतीय सेना),बृजेश कुमार (रिटायर्ड सर्विसमैन, भारतीय सेना),रामनरेश (रिटायर्ड हवलदार, भारतीय सेना), वीरेंद्र यादव जी (रिटायर्ड हवलदार, भारतीय सेना),रामाश्रय यादव (रिटायर्ड सूबेदार, भारतीय सेना), सुनील कुमार (रिटायर्ड हवलदार, भारतीय सेना) शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा), मुकेश तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार,चंदौली),तथा डॉ. विश्वनाथ चौहान (पूर्व सभासद, चंधासी; पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष; पूर्व सलाहकार, एफसीआई, नई दिल्ली)का सादर अभिनंदन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएस स्कूल्स के डायरेक्टर सत्यम कुमार वर्मा ने की।सीपीएस स्कूल, चंधासी ब्रांच की प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव के कुशल संयोजन, अनुशासित निर्देशन एवं सतत मार्गदर्शन में तथा स्कूल के डायरेक्टर सुशील कुमार वर्मा की सक्रिय उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। इस 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों द्वारा यह प्रमाणित किया कि भारत का भविष्य सजग, सुरक्षित और सशक्त हाथों में है।नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक.नृत्य, गीत, नाट्य एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ ऐसी प्रतीत हुईं, मानो संस्कार स्वयं मंच पर उतर आए हों और संविधान बालस्वर में अपना पुनर्पाठ कर रहा हो।

समारोह के अंतिम और सर्वाधिक प्रेरक चरण में सीपीएस स्कूल्स के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा का उद्बोधन ओज, लय और विचार की त्रिवेणी के रूप में उपस्थित जनसमूह के हृदय में स्थायी रूप से अंकित हो गया। उन्होंने कहा कि “26 जनवरी कोई साधारण तिथि नहीं..यह भारत की आत्मा का उत्सव है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता के समय बिखरा हुआ भारत, सरदार पटेल की दूरदर्शिता और जीवटता के कारण एक अखंड राष्ट्र के रूप में संगठित हो सका। 26 जनवरी 1950 से भारत ने यह ऐतिहासिक संकल्प लिया कि अब यह देश न किसी राजा, न किसी महाराजा, न किसी तानाशाह और न ही किसी बाहरी शक्ति की मर्जी से चलेगा..बल्कि संविधान के अनुशासन, समानता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के आलोक में संचालित होगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।



