स्वास्थ्य

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में लगाया गया नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर

मुजफ्फरनगर: नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, रुड़की रोड मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप रहे। विशेष सानिध्य अचिन कंसल (प्रांतीय प्रभारी नेत्र चिकित्सा शिविर) का मिला। इस अवसर पर प्रवीण कुमार गुप्ता (जिला समन्वयक) विशाल शर्मा (जिला सह-समन्वयक), आकुल अग्रवाल (जिला मीडिया प्रभारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिविशिष्ट अतिथि अभिनव गोयल रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि अभिनव गोयल की ओर से बच्चों को शीतल पेय वितरित किया गया जिसके लिए शाखा ने उनका आभार प्रकट किया।

समृद्धि शाखा के सदस्यों और महिलाशक्ति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ में स्कूल की प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह का भी पटका पहना कर सम्मान किया गया। जांच शिविर में वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी के सहयोग से स्कूल में लगभग 400 बच्चों की आंखों की जांच हुई, जिसमें लगभग 55 बच्चों की आंखों में ज्यादा कमी पाई गई जिसके इलाज के लिए वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की ओर से बच्चों को माता पिता के साथ हॉस्पिटल आकर अपना निःशुल्क इलाज कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही समृद्धि शाखा के सदस्यों ने और नगर पालिका स्कूल की टीम ने भी अपनी आंखों की जांच कराई। शाखा अध्यक्ष राजेश मित्तल द्वारा अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप जी एव स्कूल प्रबंधन एव सभी अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम चेयरमैन अजय गुप्ता एवं अजय अरोरा रहे। शिविर में शाखा से पुरुष सदस्यों में नवीन सिंघल, राजेश मित्तल, शरद ऐरन, अचिन अग्रवाल, पंकज बंसल, विवेक मित्तल, मनोज सेठी, डॉ सचिन जैन,अजय गुप्ता, अजय अरोरा, बृजमोहन सिंघल, गौरव अग्रवाल, गौरव जैन उपस्थित रहे। महिलाशक्ति से अनुराधा मित्तल, स्वीटी बंसल उपस्थित रहे। अंत में शाखा सचिव शरद ऐरन ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button