देश

विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च द्वारा श्रद्धांजलि

धानापुर,चंदौली:सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च द्वारा श्रद्धांजलि हेतु एक कैंडल मार्च पैदल यात्रा निकाली गई।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि धानापुर के शहीद स्मारक पर दीपों की धीमी लौ में हम सभी ने उन 27 अमूल्य जीवनों को स्मरण किया ।

जिन्हें पहलगाम की धरती पर आतंक की काली छाया ने हमसे छीन लिया।हर टिमटिमाती ज्योति में एक अधूरे स्वप्न की टीस थी,हर मौन में बसा था एक अघोषित विलाप।वे केवल संख्या नहीं थे,वे किसी की संतान, किसी का स्वप्न, किसी का विश्वास थे।इस दुःख की घड़ी में हमसब मिलकर भगवान से प्रार्थना किये उनके परिजनों को इस दुःखद पल में शक्ति व शहनशीलता मिले तथा सरकार उन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही केलिए प्रयत्नशील है।

आज हम सबकी एकजुट श्रद्धांजलि उन दिवंगत आत्माओं को समर्पित है।उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button