समावेशी शिक्षा संभाग के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुआ विशेष चिकित्सकीय जांच शिविर

बारूण : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण में आज 03 वर्ष से लेकर 18 आयु वर्ग के बच्चों का चिकित्सकीय जाँच हुआ जिसमें
71 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी हेतु हुआ पंजीकृत हुऐ इस जाँच शिविर में 46 बच्चों का हुआ दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण हुआ एवं 25 बच्चों का यूडीआईकार्ड हेतु हुआ पंजीकरण वही 42 बच्चों को सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद के लिए रेफर किया किया गया जिसमें श्रवण नि:शक्त दृष्टि बाधित एवं बौद्धिक दिव्यांग के बच्चे शामिल हैं।
अस्थि नि:शक्त के चार बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत हुआ। बारूण प्रखंड के समावेशी शिक्षा के बीआरपी लाल बहादुर ने बताया कि इस जाँच शिविर में बारूण प्रखंड के अलग – अलग विद्यालयों में पढ़ने वाले एवं पोषक क्षेत्र के बच्चों ने भाग लिए।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक आइडेंटिटी कार्ड बनवाना ताकि अधिक से अधिक यह कार्ड बनवाकर दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं, सेवाओं और लाभों तक आसानी से पहुंचने में मदद करता है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं और एक बेहतर जीवन जी सकते हैं।
इस जाँच शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में शिक्षा विभाग से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश सिंह, राजीव कुमार वही चिकिस्तकीय टीम में डॉ संजय कुमार सिन्हा, सीएचसी प्रभारी डॉ वारेन्दु शेखर ,डॉ आलोक कुमार नयन,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग से सुमित कुमार,डाटा इंट्री ऑपरेटर रंजन कुमार, सूर्य नाथ सिंह , दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक सम्मलित रहें।इसकी जानकारी लालबहादुर चौहान ने दी।