स्वास्थ्य

महिलाओं की स्वस्थ्य जांच कर दिया गया स्वस्थ रहने का टिप्स

पीडीडीयू,चंदौली: स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य जांच व हर्बल चीजों के सेवन व योगा आदि कर फिटनेस पर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हर्बल लाईफ की ओर से किया गया। इस अवसर पर ट्रेनर के रूप स्थानीय जीटी रोड स्थित एक होटल में पधारी सीता ठाकुर ने गोष्ठी में सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कल तक हम शुगर, ब्लडप्रेशर सहित तमाम बिमारियों से दूर थे क्योंकि हमारा शरीर स्वस्थ रहता था। गांव की शुद्ध हवा के साथ साथ कड़ी मेहनत हर आदमी को स्वस्थ रखती थी लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आदमी अपने शरीर के प्रति लापरवाह दिखता है। सही खानपान व रहने सहन का नियम ही व्यक्ति को एक स्वस्थ रूप प्रदान कर सकता है।

उक्त स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रति शनिवार संस्था द्वारा चलाया जाता रहेगा जिसमे आ कर कोई भी अपनी स्वस्थ्य की जांच करा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी ने किया । उन्होंने उक्त अवसर पर कहा कि आज भी ग्रामीण और शहरी परिवेश में बहुत अंतर है । जिससे जीवनशैली में भी फर्क पड़ता है। क्योंकि नगरीय अथवा शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग प्रदुषण के बीच जीने को बाध्य हैं , जिसके चलते तमाम बिमारियां उन्हें समय से पहले ही घेर ले रही हैं। व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए योगा के साथ साथ एक स्वास्थ्यवर्धक डाइट लेने की भी आवश्यकता है जिससे व्यक्ति स्वस्थ रह सके। उक्त अवसर पर सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सलाह दी गयी ।

इस मौके पर कृष्णकांत गुप्ता, मालती गुप्ता, रीना सिंह, ज्योति जायसवाल, मंजूलता, शिखा, सोनी ,अनीता गुप्ता, किरन गुप्ता,मनोज पांडेय, आरती चौबे, समीर, गुरजीत कौर, संगीता इत्यादि उपस्थित रही।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button