देश

हिंदू युवा वाहिनी का पहलगाम को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी व फूंका पुतला

पीडीडीयू,चंदौली: विगत दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अलीनगर तिराहे से लेकर काली मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकालते हुए पाकिस्तानी विरोधी नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने काली मंदिर के समीप पाकिस्तान का पुतला भी फूंका और झंडा फाड़ते हुए पाकिस्तान के प्रति रोष प्रकट किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कहा कि बार-बार हमारे जवानों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी नापाक हरकत से पहले वह सौ बार सोचने को मजबूर हो। तेज प्रताप सिंह, अंकित गुप्ता, गोल्डी जायसवाल, नमन गुप्ता, अमन, मनीष, रोहित, प्रिंस, किट्टू, आशीष, गुड्डू सिंह टोपी, संदीप इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे जो एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button