स्वास्थ्य

औरंगाबाद 70 दिव्यांग बच्चों का हुआ चिकित्सा परीक्षण

औरंगाबाद: दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, औरंगाबाद के सयुंक्त तत्वधान में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 03 – 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया समावेशी शिक्षा के बीआरपी राजीव कुमार ने बताया कि कुल जाँच शिविर एवं यूडीआइ डी कार्ड हेतु कुल 70 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 10 बच्चों का प्रमाण पत्र बना और 15 बच्चों कों सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में रेफर कर दिया गया।

वही यूडी आई कार्ड हेतु 42 बच्चों का पंजीकरण किया गया साथ यह भी बताया कि सभी दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण एवं स्कूल में मिलने वाले लाभ दिया जाएगा इस जांच शिविर कों सफल बनाने में में पीएचसी के डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर अभिनव एवं डॉक्टर चंद्रा एवं संसाधन शिक्षक जय सिंह उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button