देश

शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत पाक संघर्ष में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि

चंदौली,मुगलसराय:शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सुभाष पार्क में भारत पाक संघर्ष में शहीद हुए अपने देश के वीर जवानों और जान गंवाने वाले अपने देश के निर्दोष नागरिकों को दीप जलाकर कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस दौरान कांग्रेस जनों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि जवानों को हम युद्ध में शहीद जवानों व जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं लोकसभा में विकास के नेता राहुल गांधी सहित लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है सरकार को विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेवा की वीरता व भारत-पाक युद्ध में भारत की सफलता व अचानक हुए युद्ध विराम के कारण पर गहनता से चर्चा करने की आवश्यकता है ताकि पूरा देश सारे घटनाक्रम से अवगत हो जो देश की जनता का अधिकार है विशेषज्ञ के माध्यम से सदन के अंदर भारतीय सेना के शौर्य व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की आवश्यकता है

तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हमारे देश के पहलगाम में आतंकी हमला किया गया, जिसके जवाब में हमारे देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों को नष्ट किया, और आतंकवादियों को मार गिराया, हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है।

वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए जो हमारे वीर जवानों की शहादत हुई है हम उनकी शहादत को कभी जाया नहीं होने देंगे, हमारे देश के जांबाज सैनिक पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से मिटाने का दम रखते हैं देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले अपने वीर जवानों पर हमें नाज है हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं

कार्यक्रम में सर्व श्री राम जी गुप्ता, दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ, संगीता सिंह, शमीम सादात दशरथ चौहान, राज किशोर सिंह विजय गुप्ता राकेश सिंह निखिल सिंह इम्तियाज अहमद उषा यादव अनवर सादात रामसेवक पटेल नवीन पांडेय ध्रुव कुमार सिंह संतोष तिवारी इसरार कुरैशी हेलेन पैट्रिक साबिर राइन कन्हैया मोदनवाल संजय जायसवाल मनोज यादव गोविंद पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button