खेल

अमेरिका में खेलेंगे गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषी राय

सैदपुर, गाजीपुर : गाजीपुर जनपद के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षित ऋषी राय का चयन अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिश गेम्स के लिए भारतीय टीम में हो गया है । आगामी 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा में इस वर्ष विश्व पुलिश गेम्स का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय पुलिश गेम्स में खेले जाने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का चयन किया गया है । इसमे गाजीपुर के लाल और ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषी राय का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में किया गया है जो अमेरिका में जुटने जा रहे विश्व के तमाम देशों के पुलिस खिलाड़ियों के समक्ष पुरुषों के 68किग्रा में भारत का नेतृत्व करेंगे । इधर ऋषी राय के कोच व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषी वर्ष 2016 में मेरे संपर्क में आए और उनके अनुशाषित दिनचर्या व ताईक्वांडो खेल के प्रति सच्ची निष्ठा भावना ने मुझे प्रभावित किया ।

कोच ने बताया कि ऋषी के नाम दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक हैं । इनके सानदार खेल के प्रदर्शन को देखते हुवे राज्य सरकार के खेल कोटे से ऋषी राय को वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिश में भर्ती कर लिया गया है । भर्ती के पश्चात् भी ऋषी के प्रशिक्षण व दिनचर्या में कोई बदलाव नही आया है और विगत वर्ष जून में गुवाहाटी(असम) में आयोजित नवीं अखिल भारतीय पुलिश गेम्स में भी बी०एस० एफ०, सी०आर०पी०एफ० और आई०टी०बी०पी० जैसे टीमों को हरा कर स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अपना दबदबा यहां भी बनाए रखा । इन अद्वितीय प्रदर्शन को देखते हुवे अखिल भारतीय पुलिश स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली के उच्चाधिकारियों ने वर्ल्ड पुलिश गेम्स के लिए ऋषी राय का चयन भारतीय दल में कर लिया है ।

इस अवसर पर ऋषी राय को उत्तर प्रदेश के पुलिश महानिदेशक (डी.जी.पी.) प्रशांत कुमार ने पुलिश मुख्यालय लखनऊ में संम्मानित किया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूतपूर्व महान क्रिकेटर कपिल देव ने ऋषी राय को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया और विश्व दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं । इधर विश्व पुलिश गेम्स के लिए भारतीय टीम में ऋषी के चयन की खबर पाते ही गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में साथी खिलाड़ियों व अकादमी के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी , सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयाँ दीं , गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा०मुकेश सिंह ने कहा कि जनपद वापसी पर ऋषी राय को संम्मानित किया जाएगा ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button