देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में भाजपा विधायक द्वारा आपत्तिजनक बयान दुर्भाग्यपूर्ण:रामजी गुप्ता

चंदौली,मुगलसराय: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के एक मंत्री द्वारा ऑपरेशंस सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अत्यंत अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस तरह के बयानों से एक बार फिर साबित होता है कि भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है। यह न सिर्फ़ एक महिला सैनिक अधिकारी का अपमान है बल्कि भारतीय सेना को अपमानित करने की कोशिश की गई है।इस मामले में तुरंत सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने अपने बयान से देश की वीरांगना बिटिया कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करके नारीशक्ति, देश की सेना के साथ-साथ हमारी एकता पर भी चोट किया है। उनका बयान उनके छोटे और घिनौने सोच को बताता है। किसी जिम्मेदारी पर बैठा आदमी ऐसा अनैतिक और नफरती बयान कैसे दे सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मंत्री से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए अन्यथा यही माना जाएगा कि इस ओछी बयानबाजी में उनकी भी मूक सहमति है। हालांकि अगर ऐसा हुआ भी तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी। क्योंकि, भाजपा और संघ का इतिहास ही महिला विरोध के साथ-साथ नफरत फैलाने वाला रहा है। ये बेशर्म आदमी मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार का मंत्री विजय शाह है जो कर्नल सोफिया क़ुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता रहा है।
मोदी और मोहन यादव का यह बेलगाम मंत्री बताने की कोशिश कर रहा है कि भारतीय सेना के आतंकवादियों से रिश्ते हैं। इस मंत्री को बर्खास्त करने में इतना सोचना क्यों पड़ रहा है ? कहीं आपको भी देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया आतंकवादियों की बहन तो नज़र नहीं आ रही है ?