खेल

चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम ने वसुंधरा बिल्डर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

मुजफ्फरनगर: जनपद के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए फाइनल में वसुंधरा बिल्डर को 10 विकेट से हराकर स्टेडियम की टीम अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी।

चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मैदान पर गुरुवार 15 मई 2025 को हुए फाइनल मुकाबले में वसुंधरा बिल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ वसुंधरा बिल्डर की पूरी टीम 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऋतिक राणा ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से आदित्य ने चार और वैभव त्यागी ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने बिना कोई विकेट खोए इस आसन से लक्ष्य को 11 ओवर में ही प्राप्त कर लिया रितिक अरोरा ने ताबड़तोड़ 80 और वैभव त्यागी ने 50 रनों का योगदान दिया वैभव त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के अंपायर मो अरशद और आदिल जैदी रहे स्कोर की भूमिका पलक शर्मा ने निभाई।

समापन समारोह में विजेता उपविजेता की टीमों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव रहे जिन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में बहुत सी प्रतिभाएं हैं जिनको निखारने का काम मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन लगातार कर रही है। शासन प्रशासन की ओर से लगातार सहयोग मिलता रहेगा हम प्रयास करेंगे की खिलाड़ियों के लिए मैच की कमी ना रहे जिससे उनकी प्रतिभा निखर सके। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा और ज्वाइंट सेक्रेटरी ओमदेव ने कहां कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होते रहेंगे ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छे मैच खेलने का अवसर मिले और उनकी प्रतिभा में निखार हो। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी खेलना चाहता है उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी बस शर्तें कि वह अनुशासन और मेहनत से क्रिकेट खेले और मन ना हटाए। जॉइंट सेक्रेटरी विकास राठी तथा जॉइंट सेक्रेट्री रोहित चौधरी ने कहा कि हम जिले के युवाओं पर काम कर रहे हैं जिसके लिए यह टूर्नामेंट कराया गया। युवा खिलाड़ी क्षेत्र रक्षण और अपने फिटनेस पर भी ध्यान दें आज के वक्त में जो जितना फिट है वह उतना अधिक क्रिकेट खेल सकता है।

समापन समारोह का संचालन रोहन त्यागी ने किया। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से मनोज पुंडीर, संजय शर्मा,ओम देव चौधरी, अरविंद भारद्वाज, गौरव सिद्धार्थ, मो. अरशद, आदिल जैदी,पलक शर्मा,रोहित चौधरी,विकास राठी, रोहन त्यागी इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button