देश

तिरंगा यात्रा में बोले सुशील सिंह “भारतीय सेना ने देश के 140 करोड़ की जनता के सपनों को पूरा किया”

चंदौली,यूपी: भारतीय सेना के शौर्यता के सम्मान में सुशील सिंह विधायक ने रविवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही और लोग हाथों में तिरंगा लिए थे देश भक्ति से ओत प्रोत नारों के साथ बाज़ार की सड़कों पर उमड़े जान सैलाब में पूरे वातावरण को राष्ट्र प्रेम से सराबोर कर दिया और भारत माता की जय वन्दे मातरम और भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे गूँज रहे थे , यह तिरंगा यात्रा हनुमान मंदिर धानापुर से बौरहवा बाबा मंदिर से होते हुए शहीद स्मारक धानापुर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ।

तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सैयदराजा सुशील सिंह मौजूद रहे और श्री सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है और ये तिरंगा यात्रा हमारे राष्ट्रीय और देश भक्ति का प्रतीक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि हमारी सेना पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के ख़िलाफ़ ऐसी कार्यवाही करेगी जो नज़ीर बनेगी , ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने जो कार्यवाही की है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है इस मौके पर अजय सिंह प्रमुख धानापुर, अवधेश सिंह प्रमुख सकलडीहा, महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी, सुजीत जायसवाल महामंत्री, चंद्रभान मौर्या मण्डल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी, रमेश द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष धानापुर पश्चिमी, विपिन राय मण्डल अध्यक्ष सैयदराजा , जुली सिंह जिला प्रतिनिधि, सुशील सिंह जनौली, सत्यवान मौर्या, राजेश तिवारी,इंद्रजीत बिन्द मण्डल अध्यक्ष बरहनी, गोविन्द उपाध्याय, राम नगीना पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button