आराध्या व श्रीयांशी रावत ने स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते

चंदौली,यूपी: चंदौली के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पांचवी भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक व सात कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई बहुउद्देशीय हाल में दिनांक 15 मई से 18 मई तक आयोजित किया गया था इस चैंपियनशिप में एस ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक व सात कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिले के पदक खिलाड़ी आराध्य 73 किलो वर्ग में और श्रीयांशी रावत 35 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, उत्कर्ष तिवारी 25 किलो भार वर्ग मे अंशुमान दक्ष 38 किलो भार वर्ग में नित्या निधि 18 किलो भार वर्ग में अद्विका शर्मा 47 किलो भार वर्ग मे श्रेया कुमारी गुप्ता जूनियर वर्ग के 44 किलो भार वर्ग में सभी ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया पूमसे स्पर्धा में कृति मिश्रा व श्रेया मिश्रा ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया निर्णायक की भूमिका में ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के नेशनल रेफरी मोहम्मद आजाद हुसैन, कृष्ण देव, अमन कुमार, श्वेता पटेल ने निर्णायक की भूमिका प्रतियोगिता में बखूबी निभाई।
इस आशय की जानकारी एस ताइक्वांडो अकादमी के कोच व ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय, उपाध्यक्ष डॉ साजू थॉमस, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अनिल मिश्रा प्रबंधक ओम प्रकाश जायसवाल ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी