खेल

तीसरे “मड कबड्डी लीग” का ख़िताब गुजरात वारियर्स ने मध्य प्रदेश टाइगर्स को हरा ख़िताब पर कब्ज़ा किया

आगरा,यूपी: भारत में कबड्डी का क्रेज ख़त्म नहीं हुआ है, कबड्डी कभी हर गली और नुक्कड़ पर खेला जाता था, लेकिन नई पीढ़ी ने इसे भुला दिया । आज भारतीय कबड्डी टीम एशिया ही नहीं वर्ल्ड चैंपियन भी है और कई बार की विश्व विजेता रही है । इसी कबड्डी को आगरा जिले में पिछले तीन वर्षों से आगे बढ़ाने का काम युवा खेल कूद महासंघ के राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया करते हुए आ रहे हैं। देशभर के 90 प्रतिशत कबड्डी खिलाडी ग्रामीण क्षेत्रों से ही आते हैं, जहाँ उनके पास अब भी किसी प्रकार की सुख सुविधा सुविधाओं का अभाव बना हुआ है और आज भी वह मिट्टी के बने खेल मैदान पर खेलते हैं, इसी खेल को देखते हुए वर्ष 2019 मे युवा खेलकूद महासंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया द्वारा मड कबड्डी लीग का आयोजन शुरू किया गया । जिसमें खिलाड़ी मिट्टी के परंपरागत एवं समस्त नए नियमों के साथ बने खेल मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं साथ ही यह लीग समस्त नए नियमों को पूर्ण रूप से फॉलो करती है तथा प्रोफेशनल अंदाज में आयोजित की जाती है। इसी क्रम में मड कबड्डी लीग का तीसरा संस्करण एवं वर्ष 2025 का आयोजन युवा खेलकूद महासंघ और SRN इंटर नेशनल द्वारा आगरा के सिरौली स्थित SRN इंटरनेशनल परिसर में किया गया।

आयोजन सचिव ने संतोष सिंह तरेटिया ने बताया कि इस संस्करण मे 4 टीमो ने प्रतिभाग किया, जिसमें गुजरात वारियर्स, मध्य प्रदेश टाइगर्स, यू.पी मैजिसीयन, शेर ए राजस्थान है … इस लीग का आयोजन 18 से 20 मई तक किया गया जिसका उद्घाटन युवा खेलकूद महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम निवास जी ने किया साथ ही राष्ट्रीय सेवक संघ से नागेंद्र उपाध्याय, राहुल लावनियाँ, धर्मेंद्र फौजदार आदि साथ रहे । आयोजन सचिव ने बताया कि कबड्डी लीग में कुल 09 मैच खेले गए। पहले दिन तीन मैच खेले गए जिसमें यूपी मैजीशियम बनाम शेरे राजस्थान के मध्य खेला गया। उक्त मैच में शेरे ए राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी मैजीशियम को मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच गुजरात वारियर्स बनाम मध्य प्रदेश टाइगर्स के मध्य खेला गया जिसमें गुजरात वारियर्स ने एकतरफा मुकाबले में मध्य प्रदेश टाइगर्स को धूल चटाई। वहीं तीसरा मैच यूपी मैजीशियम बनाम गुजरात वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें कांटे का मुकाबला देखने को मिला, जबरदस्त मुकाबले में गुजरात वारियर्स ने जीत दर्ज की और अगले चक्र में प्रवेश किया।

दूसरे दिन का पहला मुकाबला शेरे ए राजस्थान बनाम मध्य प्रदेश टाइगर्स के मध्य खेला गया जिसमें मध्य प्रदेश टाइगर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शेरे ए राजस्थान के दमदार खिलाड़ियों को ऐसी धूल चटाई कि दर्शक भी दांतो तले उगली दबाने को मजबूर हो गए। उधर दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला यूपी मैजिसीयन और मध्य प्रदेश टाइगर्स के बीच खेला गया। यहां भी मेजबान यूपी ने मूंह की खाई जिससे दर्शक भी निराश और हाताश दिखाई दिए। कई दर्शकों ने तो यूपी मैजिसीयन के प्लेयर्स को खूब खरी खोटी कही। दूसरे दिन का तीसरा मैच गुजरात वारियर्स एवं शेरे ए राजस्थान के मध्य खेला गया। यहां पर भी गुजरात वारियर्स की टीम शुरुआत से ही शेरे ए राजस्थान पर भारी पड़ती दिखाई दी और अंत तक गुजरात वारियर्स के खिलाड़ियों ने शेरे ए राजस्थान के प्लेयर्स की दम निकाल दी और गुजरात वारियर्स ने इस रोमांचक सेमी फाइनल मैच में बढ़त बनाते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

मड कबड्डी लीग के तीसरे एवं अंतिम दिन का फाइनल मैच गुजरात वारियर्स एवं मध्य प्रदेश टाइगर्स के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले की शुरुआती दौर में मध्य प्रदेश टाइगर्स के खिलाड़ी गुजरात वारियर्स पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शुरुआत में उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन दो मैच के बाद एमपी के खिलाड़ी ढीले पड़ते दिखाई दिए और गुजरात वारियर्स ने बाजी पलट दी। अपने दमदार हुनर की बदौलत मध्य प्रदेश टाइगर्स को खदेड़ और मड कबड्डी लीग का ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप सी.ए. सुशांत सिंघल, सी.ए. गौरांग माहेश्वरी, एस एस चाहर, राहुल खरात,दीपू कुशवाह और शिवम गुप्ता आदि शामिल रहे ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button