ताइक्वांडो कलर बेल्ट में 65 खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक कलर बेल्ट ग्रेडिंग पास की

चंदौली: ताइक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली के तत्वाधान में विगत दिनों कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें जिले से 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था और 65खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक कलर बेल्ट का ग्रेडिंग पास किया कलर बेल्ट सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा प्रमाणित है सफल खिलाड़ी को इंटरमीडिएट कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने सभी सफल खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और बेल्ट देकर सम्मानित किये और बधाई दी और उज्जवल भविष्य केलिए शुभकामनाएं दी।
*वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट*
दीपक कुमार, खुशी पटेल, रिमझिम पटेल, सुरुचि कुमारी उन्नति अग्रवाल प्रज्ञा अग्रवाल राघवेंद्र प्रताप शाही आयन राज शिविका शाही संकल्प कुमार यह सभी प्रतिभागी येलो बेल्ट प्राप्त किये।
*येलो से ग्रीन बेल्ट*
आशु पाल शुभम कुमार अश्मित कुमार आर्यन नित्या निधि प्रणय श्रीवास्तव.
**ग्रीन से ग्रीन वन **
मयंक गोस्वामी स्पर्श पटेल
*ग्रीन वन से ब्लू*
अंशुमान दक्ष रागिनी गोंड सिद्धांत कुमार अनमोल
*ब्लू से ब्लू वन*
नैंसी पटेल रोशनी कुमारी
*रेड से रेड वन बेल्ट*
अमायरा गुप्ता सागर कुमार निहाल पटेल शिल्पा आर्य आश्रिता बारी अरायाना दास गुप्ता ने सफलतापूर्वक बेल्ट ग्रेडिंग पास कि
इस आशय की जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने दी।
संघ के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय , इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक ओमप्रकाश जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की उपस्थित कोच आजाद हुसैन, अमित मिश्रा, कृष्ण देव, अमन कुमार, नीरज पटेल, आशु पाण्डेय श्रेया कुमारी गुप्ता सुषमा सिंह रिजवाना बेगम राहुल कुमार उपस्थित रहे।