अस्मिता नाट्य संस्था द्वारा बढ़ते वन प्रदुषण को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन हेतु विचार गोष्ठि

चन्दौली,पीडीडीयू: पर्यावरण दिवस के अवसर पर अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था के द्वारा बढ़ते वन प्रदुषण को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन व विचार गोष्ठि होने जा रहा है।अस्मिता नाट्य संस्थान के तरफ से आज कैम्प कार्यालय पर एक बैठक की गई जिसमे संस्था के पदाधिकारयो के द्वारा सभी को विभिन्न जिम्मेदारिया सौंपी गई।पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के उद्घघाटनकर्ता डा० आनंद श्रीवास्तव व मुख्य अतिथि चेयरमैन-उ०प्र०ईट निर्माता समिति के रतन लाल श्रिवास्तव होगे।मुख्य वक्ता के रूप मे पूर्व हिन्दी राजभाषा अधिकारी दिनेश चन्द्रा एवं कवि ईन्द्रजित तिवारी निर्भीक होंगे।कार्यक्रम कि अध्यक्षता घनश्याम शर्मा जिलाध्यक्ष-विश्वकर्मा समाज चन्दौली करेगे।
संस्था के अध्यक्ष डा० राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यह संस्था समय समय पर सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी करती रही है।संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पर्यावरण को हर समय संरक्षण करें।जिससे कि वातावरण स्वच्छ बना रहे।बैठक मेदेवेश महाराज,रवि शंकर, गुड्डू विश्कर्मा,राजू एक्टर, राकेश अग्रवाल,अनवर शादात,अंजू चौहान इत्यादि रहे।संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया।