स्वास्थ्य

पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर आर्य समाज ‌मन्दिर के‌‌‌‌ प्रागण मे नुक्कड़ नाटक व विचार गोष्ठी सम्पन्न

चंदौली,पीडीडीयू: पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए पेड़ो का लगाया जाना ,वन्य जीवों, पक्षियों का जीवन और जल संरक्षण का किया जाना हमारी प्रथमिकताओ में शामिल होना चाहिए। इसके लिए किए जा रहे सरकारी प्रयास नाकाफी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए जन अभियान की जरूरत है। यह समय की मांग है।

यही मांग करते हुए जनपद की रंग संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान ने पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर आर्य समाज ‌मन्दिर के‌‌‌‌ प्रागण मे एक नुक्कड़ नाटक व विचार गोष्ठी किया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा०आन्नद श्रीवास्तव ने कहा कि‌ आज के समय मे जहा हर इन्सान बडे पेडो की छाव चाहता है परन्तु ‌पेड लगाना नही चाहता है।

मुख्य वक्ता दिनेश चन्द्रा व कवि ईन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने ‌सयुक्त रूप से कहा कि‌ पर्यावरण के असन्तुलन से हमारे जीवन मे‌‌ अनको ‌‌बदलाव आ रहै जो कि‌ हानिकारक है।

निर्देशक ‌विजय गुप्ता ने कहा कि अगर ईसी‌‌ तरह‌ पर्यावरण को नुकसान‌‌‌ पहुचाया गया तो हमारी आने वाली पिढ़ियो को इसका भयावह रुप देखने को मिलेगा।रतन लाल श्रीवास्तव ने‌ कहा कि सिर्फ पेड़ पौधे लगाने  से ही नहीं होगा बल्कि‌ हमे‌ हर उस प्रदुषित ‌वस्तुओ‌ सेnदूर रहना‌ है जो समाज के हित मे‌ नही है।

नाटक मे राजु एक्टर रविशंकर गुड्डू विश्वकर्मा। जमील सिद्दीकी दैवेस महाराज अनवर सादात व महिला पात्र अंजू चौहान ने भावपूर्ण अभिनय किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा० राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आज‌ प्रदुषण इस तरह फैल गया है‌जैसे‌ हमारे समाज‌‌‌ का अभिन्न अंग‌ हो जबकि यह सदैव ही‌ सभ्य समाज का दुश्मन है।संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button