अस्मिता नाट्य सामाजिक एव सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से नुक्कड नाटक संदेश का मंचन तक्षशिला सभागार मे

चंदौली,पीडिडियू: पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत पेट्रोलियम कारपोरशन लिमिटेड डिपो अलीनगर के तरफ से जन जागरण को पर्यावरण के सन्दर्भ मे उचित और अनुचित व्यवहार के संरक्षण के तहत जनपद के अग्रणी रंग संस्था अस्मिता नाट्य सामाजिक एव सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से नुक्कड नाटक संदेश का मंचन तक्षशिला सभागार मे किया गया।कार्यक्रम के आरम्भ मे सुरक्षा अधिकारी अभिषेक यादव ने सभागार मे उपस्थित टैकर चालक सहयोगी कर्मचारी और मौजुद दर्शको को प्रयावरण के प्राथमिकताओ के सन्दर्भ मे शपथ दिलाया।वही लोकेशन ईन्चार्ज प्रकाश राय चौधरी ने बतालाया कि अगर जीवन बचाना है तो हमे बृक्षो को बचाना होगा तभी हम सुरक्षित रह सकते है।
इसके बाद नाटक के पात्र विजय कुमार गुप्ता ने बृक्ष बचाओ पानी केसे बचाए संरचना करके नाटक किया।नाटक मे रविशंकर,देवेस मज्ञाराज,अनवर सादात, राजु एक्टर ,अंजू चौहान ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया।