स्वास्थ्य
मदरसा इस्लामिया स्कूल इस्लामपुर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ पौधरोपण

चंदौली, पीडीडीयू,इस्लामपुर: मदरसा इस्लामिया स्कूल, इस्लामपुर में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया कि एक हरा-भरा वातावरण न केवल हमारे जीवन के लिए आवश्यक है बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी वरदान है।
इस मौके पर फुटबॉल समर कैंप के प्रबंधक जमीर अहमद,इस्लामपुर डोर क्लब के कोच लल्लू भाई, तथा समाजसेवी जिशान अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए और उन्हें उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी ताकि बच्चों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो सके।