कमलेश यादव की टीम ने भीम वॉलीबॉल एकेडमी को 4-1 से हराया

चंदौली,पीडीडीयू: भीम वॉलीबॉल एकेडमी में एक फ्रेंडली मैच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार यादव थे।सर्वप्रथम अध्यक्ष कमलेश यादव द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया पश्चात भीम वॉलीबॉल एकेडमी के संरक्षक व सीनियर खिलाड़ी भीम यादव,बुल्लू यादव,राजू यादव,मनोज वकील,अविनाश, गोबिंद और अन्य खिलाड़ियों द्वारा माला अर्पण करके उनका स्वागत किया गया उसके पश्चात शंकर चौहान द्वारा उनको अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया मुख्य अतिथि ने टास कराकर मैच का शुभारंभ किया और सर्विस करके मैच को आरंभ कराया मैच 5 सेटो में खेला गया।
कमलेश यादव की टीम ने 4-1 से मैच को जीता और विजई हुई दूसरे नम्बर पर भीम यादव की टीम रही मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को विनर ट्रॉफी दी गई और उपविजेता टीम को भी रनर ट्राफी प्रदान की अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल खेलने से शरीर का विकास होता है शरीर अंदर और बाहर दोनों से फिट रहता है और जो खिलाड़ी प्रतिदिन खेलते हैं उनकी फिटनेस अच्छी रहती है अंत में उन्होंने कहा कि भीम वॉलीबॉल अकादमी के खिलाड़ियों को किसी भी चीज की आवश्यकता हो वह मैं पूरी करने की कोशिश करूंगा अंत में सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया इस पूरे कार्यक्रम में ओलंपिक संघ के सचिव पी.पी.यादव, जय कृष्णा, ओम यादव,राकेश, धीरू,जय यादव,गतिराम,अभिनन्दन इत्यादि उपस्थित रहे।