नन्द बॉक्सिंग एकेडमी की कुसुम यादव ने झाँसी स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीती सिल्वर मेडल

चंदौली: झांसी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी कुसुम यादव ने सिल्वर मेडल जीत जिले का नाम की रोशन।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि वाराणसी मंडल से 9 लड़कियों का चयन किया गया था जिसमें चंदौली जनपद के तरफ से कुसुम यादव ने जिले का प्रतिनिधित्व किया तथा पहले और दूसरे दिन जीत के बाद तीसरे दिन फाइनल में गोरखपुर के खिलाफ जीत के सिलसिला टूटने से सिल्वर मेडल पर कब्जा की।
कुसुम यादव द्वारा सिल्वर मेडल जीतकर जनपद आने पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तरफ से जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि तथा जिला महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने कुसुम यादव का स्वागत करते हुए माल्यार्पण,अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह के साथ मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान जिला बॉक्सिंग संघ के जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि ने कुसुम यादव द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर 1100 रु. पुरस्कार स्वरूप दिया।
ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने वाली कुसुम यादव के विद्यालय के चेयरमैन कृष्णमोहन गुप्ता व सभी शिक्षक, प्रिंसिपल तथा डॉ अनिल यादव, डॉ विनय वर्मा,सतीश जिंदल ने भी जीत की बधाई दी।