लखनऊ खो खो समर कैम्प समापन मे 77 बच्चो ने प्रतिभाग किया

लखनऊ,यूपी: लखनऊ के मवइया आलमबाग स्थित गांधी महाविद्यालय में 20 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया।इस समर कैम्प के समापन के मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक विद्यालय खेल जिला सचिव वेद प्रकाश यादव व नॉन ओलंपिक यूपी महासचिव एके सक्सेना तथा विद्यालय के प्रिंसिपल तेज राम रहे। विद्यालय की टीमों के मध्य बालिका वर्ग और बालक वर्ग मे खो खो के मैच कराये गये।समर कैम्प के समापन के मुख्य अतिथि ऐके सक्सेना महासचिव यू पी नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन ने टॉस कराकर खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व बच्चो से परिचय प्राप्त कर उन्हें आशीर्वचन दिया । इस अवसर पर लखनऊ खो-खो संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।माध्यमिक खेल सचिव लखनऊ वेद प्रकाश यादव ने बच्चो आशीर्वाद दिया ।
समर कैम्प के समापन के घोषणा के समय प्रधानाचार्य तेजराम व अन्य शिक्षक श्रीनिवास मिश्रा,ऋषिकांत बाजपेयी, मुज़फ़्फ़र आलम पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सिंग (N I S)फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) लखनऊ चैप्टर सेक्रेटरी, अशोक कुमार(फिजिकल एजुकेशन टीचर) नवजीवन इण्टर कॉलेज , धीरज वर्मा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी खो खो , ललन शर्मा , विक्रम पूर्व राष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी, पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अधिवक्ता पंत ,मानु यूपी पुलिस ,ललित सचिव योग एसोसिएशन , नरेंद्र यूपी पुलिस , अभिषेक कौशिक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी खो खो , अधिवक्ता प्रकाश मिश्रा व अजय यादव इत्यादि लखनऊ खो खो संघ सदस्य उपस्थित।
जलपान की व्यवस्था यूपी पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह, लल्लन शर्मा,इंजीनियर आशीष यादव, धीरज वर्मा, रतन,अक्षय सचिन कश्यप के द्वारा करायी गयी।