खेल

मदरसा इस्लामिया के मैदान में बेबी फुटबॉल लीग में बच्चों ने मचाया धमाल:डॉ अनिल

चंदौली,इस्लामपुर:बुधवार को इस्लामपुर स्थित मदरसा इस्लामिया के मैदान में स्वर्गीय हमीदुल्लाह अंसारी एवं स्वर्गीय ओ एन राय स्मृति बेबी फुटबॉल लीग का शुभारंभ हुआ। इस लीग में बच्चों की छह टीमें भाग ले रही है और उनकी उम्र 6 से 15 के बीच है।

लीग का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल यादव ने कहा कि इस्लामपुर एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है जिसने कई बहुत अच्छे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है। इधर कई वर्षों से फुटबॉल प्रभावित हो रहा था लेकिन पुऩअब वह इस गौरव को प्राप्त कर रहा है।

आज का उद्घाटन मैच ब्लू मैक्स और पिंक फ्लावर के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने भरसक कोशिश की गोल करने की लेकिन अंततः मैच गोल रहित समाप्त हुआ ।

इस अवसर पर सफीर अहमद, अली अफजल हुसैन,सुशील सिंह,संजय राय,तनवीर अहमद, महेंद्र कुमार,कुमार नंदजी,रवि,रिजवान, परवेज अहमद,तस्लीम ,शोएब अहमद, शरीक मुस्तफा अंसारी आनंद कुमार,जमीर अहमद इत्यादि उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्लू मैक्स के रेहान को दिया गया ।निर्णायक की भूमिका मे जीशान अंसारी थे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button