खेल

उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान हासिल हुआ राष्ट्रीय मुआयथाई चैंपियनशिप में

उत्तर प्रदेश: महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक,हरियाणा में दिनांक 9 से 14 जून तक आयोजित हुई राष्ट्रीय मुआयथाई चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण सहित 65 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 27 राज्यों एवं 2 केन्द्र शासित राज्यों के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में विजेता टीम का खिताब हरियाणा, उपविजेता टीम का खिताब राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण पदक समेत कुल 65 पदको पर कब्जा जमाया एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश ने पहली बार राष्ट्रीय मुआयथाई चैंपियनशिप मे तीसरा स्थान हासिल किया, उत्तर प्रदेश टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर मुआयथाई एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज वर्मा, जनरल सेक्रेटरी अतुल पाण्डेय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सैयद इमरान हुसैन, वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक मौर्या ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश की तरफ से टीम कोच की भूमिका में दिनेश कुमार, अजहर खान,संतोष राय थे एवं मैनेजर की भूमिका राजेश वर्मा,अजय अग्रवाल ने निभाई। जयप्रकाश यादव रेफरी की भूमिका में थे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button