अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजेश गुप्ता हुए सम्मानित

वाराणासी: डीएवी पोस्ट डिग्री कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में खेल प्रशिक्षक प्रो मीनू लकड़ा एवं उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग के सचिव विश्वास राव ने आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कोटवा सराय मोहाना निवासी राजेश कुमार गुप्ता को भरी सभा मे सम्मानित किया गया। विस्वास राव ने कहा कि 103 बार के रक्तदान करने वाले राजेश गुप्ता से हम युवाओं को सिख लेना चाहिए।
रक्त ऐसी चीज है जो जरूरत पर लेना चाहते हैं। मगर दूसरे की जरूरत पर पीछे हट जाते है। बतौर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव होने के नाते राजेश गुप्ता ने आह्वान किया कि स्पोर्ट्स के खिलाड़ी को अगर अपनी ताकत और इम्यून सिस्टम को बढ़ाना है तो पुरुष 90 दिनों पर और महिलाएं 120 दिनों के अंतराल में रक्तदान अवश्य करें। सम्मान मिलने पर केशव जालान, प्रदीप इसरानी,नीरज पारिख, नमित पारिख, धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, अमित गुजराती, आशीष केसरी, अभिनव टकसाली, अभ्र्ज्योत राय, विभोर मोंगा ने बधाइयां दी।