स्वास्थ्य

रामनगर स्थित द फिटनेस हब(Unisex Gym) में भी हुआ इंटरनेशनल योग दिवस पर योगाभ्यास

वाराणसी/चंदौली: रामनगर स्थित द फिटनेस हब (Unisex Gym) में 11वें इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर जिम के सभी ट्रेनर के साथ अन्य उपस्थित लोगों ने योगा अभ्यास किया। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत के नेतृत्व में लगभग 190 से ज्यादा देशों के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास किया गया जिसकी शुरुआत 2015 में दिल्ली के राजपथ में भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगभग 171 देश के समर्थन के साथ यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई थी जो आज विभिन्न जगह पर इसे मनाया गया।

जिसमें रामनगर स्थित द फिटनेस हब(Unisex Gym) भी अपने ट्रेनरों के साथ अपने सभी फिटनेस ट्रेनिंग करने वाले के साथ योगाभ्यास करते हुए योग के महत्व को समझा और बताया कि जिम करते समय बॉडी की स्ट्रेचिंग की जरूरत होती है और स्लो स्ट्रेचिंग योग का ही पार्ट है। द फिटनेस हब की मायरा खान ने बताया कि इस दौरान नरेंद्र, सत्यम, प्रशांत,साक्षी,करन फिटनेस हब के ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे जबकि प्रियंका,सारिका, राजकुमार,ऋषि, विनय, राकेश,रितिका, वैशाली, सारिका इत्यादि योगाभ्यास करते हुए एक दूसरे को प्रेरित किया।

जिम के ऑनर के रूप में उमेश एवं वीरेंद्र ने उपस्थित सभी का आभार जताया। इस 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक के रूप में नेशनल योग गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी शालिनी जायसवाल ने भारत सरकार के तरफ से योग प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न व्यायाम के बाद आसन तथा प्राणायाम के साथ मेडिटेशन कराते हुए योग के महत्व से जुड़ी तथ्यों को लोगों के बीच जागरूक किया।

(रिपोर्ट:कुमार नन्दजी )

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button