स्वास्थ्य
स्वस्थ रहो,मस्त रहो व अस्मिता नाट्य संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास

चंदौली,पीडीडीयू: 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय संस्था स्वस्थ रहो मस्त रहो तथा अस्मिता नाट्य संस्था के तत्वाधान में योग दिवस उत्साहपूर्वक वसंत विहार स्थित सरोवर के पास मनाई गई। जिसका संयोजन रंजन शाह एवं राजकुमार गुप्ता ने किया
इस अवसर पर अशोकगुप्ता,घनश्याम विश्वकर्मा,जयप्रकाश,मंगल,वीरेंद्र विश्वकर्मा,मल्लू गुप्ता,मनोज गुप्ता,विजय कुमार गुप्ता,बसंत भरूका, विजय विश्वास,राजकुमार जायसवाल,आलोक भरूका,राजीव मोदी इत्यादि लोग शामिल रहे। उपस्थित योगाभ्यास करने वालों ने योगा करके बताया कि योग मानव जीवन के लिए काफी लाभप्रद है जिसे नित्य प्रतिदिन अपने क्रियाकलाप में जोड़नी चाहिए जिससे मनुष्य के शारीरिक और मानसिक दोनों का सकारात्मक जुड़ाव के साथ सुख-शांति प्रदान करती है।