खेल
ओलंपिक दिवस पर 23 जून को बलिया में होगा विभिन्न खेल

बलिया,यूपी: उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एशोसिएशन के निर्देश पर जिला ओलम्पिक एशोसिएशन बलिया एवं जिला खेल कार्यालय बलिया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एवं हैंडबॉल दिवस दिनांक 23 जून को वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में सायं 3 वजे एवं अपेक्स स्कूल गडवार, बलिया मे प्रातः 11 वजे से विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजिनियर अरूण कुमार सिंह एवं सचिव धीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से बताया है कि इस वर्ष बड़े ही भव्य रूप से विश्व ओलम्पिक दिवस मनाया जाएगा।इस अवसर में जनपद के सभी खिलाड़ियों और सभी खेल संगठनों के पदाधिकारियों सहित खेल प्रेमियों की सहभागिता रही।इसकी जानकारी ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के जिला सचिव धीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने दी।