बलिया में अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर हुआ विभिन्न खेल कार्यक्रम

बलिया,यूपी: जिला ओलंपिक संघ बलिया के तत्त्वावधान में 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया और एपेक्स स्कूल गड़वार में विभिन्न खेलों का आयोजन कराया गया । एपेक्स स्कूल में राज्य स्तरीय रोप जम्प प्रतियोगिता का समापन हुआ इस अवसर पर बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद सनातन पांडेय जी ने केक काटकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सुबह में जिला हैंडबॉल एसोसिएशन बलिया द्वारा एक मैत्री मैच खेला गया। इसके अलावा 200 मीटर का दौड़ अलग अलग वर्गों का कराया गया जिसके विजेता प्रतिभागियों की सूची निम्नवत है।
200 मीटर बालिका संवर्ग में अंजलि प्रथम, पायल द्वितीय एवं महिमा तीसरे स्थान पर रही। क्रिकेट वर्ग में 200 मीटर दौड़ 14 वर्ष के नीचे अंश तिवारी प्रथम, प्रीतम द्वितीय, राजगृही त्रितीय, 14 वर्ष के ऊपर प्रथम अवनीश राय, सुधांश मौर्य द्वितीय एवं विकास चौबे तृतीय , फुटबॉल वर्ग 200 मीटर में बबलू पासवान प्रथम,राहुल वर्मा द्वितीय एवं हमजा तृतीय, एथेलेटिक्स वर्ग 200 मीटर में रोहित प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं तृतीय संदीप रहे, हैंडबॉल प्रथम प्रफ़ुल्ल प्रकाश, द्वितीय मनीष कुमार और महेंद्र तृतीय रहे।
इस आयोजन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर दिनेश सिंह (अध्यक्ष – बलिया फुटबॉल एसोसिएशन ) के द्वारा हुआ । इस अवसर पर जनपद के क्रीड़ाधिकारी जवाहरलाल यादव, मो. जावेद एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी मिथिलेश श्रीवास्तव(बलिया एथलेटिक्स संघ),पंकज सिंह (बलिया कबड्डी एसोसिएशन), असलम वारसी सचिव जिला रस्सी कूद एसोसिएशन,सुरेंद्र शुक्ल (जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन), डॉ अरुण सिंह – डायरेक्टर सनबीम स्कूल अध्यक्ष बलिया वॉलीबॉल संघ,अरविंद सिंह- सचिव बलिया फुटबॉल संघ ,डॉ अरविंद शुक्ल – सचिव बलिया वॉलीबॉल संघ,अजित सिंह – संयुक्त सचिव – बलिया कबड्डी संघ, वीरेश दुबे -सचिव बलिया एमेच्योर खो खो संघ ,चंद्रकांत राय – सचिव बलिया पंजा कुश्ती संघ,एल. बी. रावत – बलिया कराटे संघ, आशीष गुप्ता एवं रतन बिहारी जिला हैंडबॉल बलिया स्टेडियम के कोच – अजय राज सिंह, रोहित भारद्वाज, गयासुद्दीन,धर्मेंद्र पांडेय, सचितानंद राय, अंगद सिंह ,सुनील कुमार,शिवम यादव,आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के द्वारा जिलें में खेल और खिलाड़ियों के विकास में अप्रतिम योगदान देने के लिए डॉ कुंवर अरुण सिंह -डायरेक्टर सनबीम स्कूल को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खेल पत्रकारिता के जगत में रोशन जायसवाल को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला जी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ई. अरुण सिंह जी के द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा मेजर दिनेश सिंह के द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह जी कोषाध्यक्ष एवं सचिव धीरेन्द्र शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।