सुल्तानपुर जिले के चार बॉक्सर राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित

सुल्तानपुर,यूपी: उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्त्वधान में आयोजित समन्वय से सब जूनियर बालक और बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मंडलीय ट्रायल 19 जुलाई डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम डाबा सेमर अयोध्या में चयन हुआ। 21 से 23 जुलाई तक जब जूनियर बालक और बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मोहन पहलवान स्टेडियम मथुरा में होना है।जिसमें जिले से
चयनित खिलाड़ी के नाम बालिका वर्ग में रिया सिंह पिता अभिमन्यु सिंह स्कूल टाइनी टॉट्स विद्यालय भार वर्ग 40-43 और रिया शुक्ला पिता सुनील शुक्ला स्कूल संस्कृत महाविद्यालय भार वर्ग 43-46 वही बालक वर्ग में आशीष बौद्ध भार वर्ग 30-33 अमीर हमजा भार वर्ग 43-46 में हैं। खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर और जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष पुलकित सिंह, संरक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के भटनागर उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, संदीप सिंह (हैलो चैंप) अनुराग पाण्डेय, आशुतोष झा, आशीष सिंह, महासचिव विजय यादव “बॉक्सर” जिला ओलंपिक संघ महासचिव पंकज दुबे, जिला वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा, राजेश कनौजिया, प्रणय चंद्र शुक्ला, राज कुमार सरोज, अक्षय सोनी, अश्वनी शर्मा सहित सभी खेल संघों एवं खिलाड़ियों ने खुशी जताई।