दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता “चतुरंग 2.0” का सनबीम स्कूल बलिया में हुआ आयोजन

बलिया,यूपी: आज के समय में विद्यार्थी न केवल परिक्षाओं में उत्तीर्ण हो अपितु विभिन्न खेलों में भी सफलता प्राप्त कर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे रहें हैं।इसी क्रम में विद्यार्थियों के भीतर छुपी ऊर्जा एवं उनकी बौद्धिक प्रतिभा को निखारने के लिए बलिया के सनबीम स्कूल में दो दिवसीय जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2.0 -2025 का आयोजन किया गया है।
शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला शतरंज संगठन के सचिव उमेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की एवं सफल होने की शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों क्रमशः नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, शेमुशी विद्यापीठ, डी सेट, होली क्रॉस, आर के मिशन, लिटिल फ्लावर, विहान विद्यापीठ, इनविक्टस इंटरनेशनल, पिनेकल स्कूल, द होराइजन आदि के क्रीडार्थियों ने विभिन्न आयुवर्ग में प्रतिभाग किया है।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन बतौर चीफ आर्बिटर आदित्य द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रीति गुप्ता इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।