खेल

लखनऊ में कराटे में छाई बलिया की बहू ऋचा सिंह, मास्टर कैटेगरी में जीता गोल्ड

बलिया,यूपी: बलिया की बहू ने लखनऊ में परचम लहराया! बेल्थरा रोड की निवासी ऋचा सिंह ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में 19-20 जुलाई को आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में मास्टर कैटेगरी का स्वर्ण पदक जीतकर बलिया जिले को गर्व से भर दिया।

ऋचा सिंह, जो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कार्यरत हैं, ने घर, परिवार और नौकरी की जिम्मेदारी निभाते हुए इस मुकाम को हासिल किया। वे अशोक कुमार सिंह की पुत्रवधू और डॉ. आशुतोष सिंह की पत्नी हैं।उन्होंने कहा, “हर महिला और लड़की को आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूर सीखना चाहिए।”

उनके कोच अमित उपाध्याय ने बताया कि ऋचा प्रतिदिन दो घंटे कठिन अभ्यास करती हैं, और यही समर्पण उन्हें आगे अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा।सासू मां शैल सिंह ने कहा, “ऋचा की जीत समाज को यह संदेश देती है कि बहू और बेटी में कोई फर्क नहीं, बस हौसले को पहचानने की जरूरत है।”

पति डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही ऋचा का पूरा सहयोग किया है और भविष्य में भी हर कदम पर साथ रहेंगे।

उप-प्रशिक्षक जागृति यादव ने इसे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया, वहीं कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह ने ऋचा को बधाई देते हुए कहा, “ऐसी प्रतिभाएं प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगी। ऋचा की जीत बलिया के लिए गर्व की बात है।”

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button