सात आतंकियों व तीन पाक सैनिकों समेत 20 को मारने वाले बीएसएफ के एएसआई का हुआ भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर,यूपी: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू कश्मीर में सांबा सेक्टर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वीरता दिखाने वाले बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर मलिक को काकरोली गांव में पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया परिजनों ने उसकी आरती उतारी।
ककरौली निवासी सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर मलिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 8 व 9 मई 2025 की मध्य रात्रि भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा (सांबा जम्मू कश्मीर) पर तैनात थे। बड़े सैन्य अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल की 125वीं बटालियन में सेवारत सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर द्वारा अग्रिम मोर्चे पर तैनात रहते हुए पाकिस्तान की ओर से बड़ी घुसपैठ और पाकिस्तान सेना द्वारा की गई बीएटी की कार्रवाई को नाकाम करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दुश्मन की ओर से भारी गोराबारी के बावजूद उन्होंने अपना कर्तव्य अत्यंत साहस धैर्य और पेशेवर उत्कृष्टता के साथ निभाया। उनकी बहादुरी से उसे दिन जैश-ए- मोहम्मद के 07 आतंकियों, तीन पाकिस्तानी सैनिकों और 10 अन्य लोगों को मार गिराया गया। इस दौरान बीएसएफ ने दुश्मन की कई चौकिया को नष्ट कर दिया। सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर ने ने केवल सीमा सुरक्षा बल की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखा बल्कि जनपद मुजफ्फरनगर और देश का गौरव भी बढ़ाया।ऑपरेशन सिंदूर मे बहादुरी दिखा कर कहीं आतंकियों पाक सैनिकों को ढेर करने वाले आनंदवीर सिंह मलिक का गांव ककरौली पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।
ककरौली मे पूर्व प्रधान प्रकाशवीर सिंह के आवास पर ऑपरेशन सिंदूर मे शामिल रहे गांव निवासी सीमा सुरक्षाबल की 125 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक आनंदवीर सिंह मलिक का स्वागत आरती व तिलक करके किया गया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की फोटो भेंट कर शॉल पहनाकर किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा, डॉक्टर रवि शंकर ने बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर मलिक को माला पहनाई और उनकी वीरता की प्रशंसा की। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक ताकत का परिचायक है। आज देश की सेना दुश्मनों के घर में घुस कर मारती है ।ऑपरेशन सिंदूर के समय मात्र दो दिन में ही भारतीय सेना ने पाक को घुटनों पर ला दिया। रालोद विधायक मिथलेश पाल और ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर मलिक को बधाई देते हुए कहा कि गर्व का विषय है कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे क्षेत्र के जवान ने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देकर दुश्मन के सैनिक और आतंकी ढेर किए। सीओ डॉ. रविशंकर मिश्रा ने कहा की फ्रंट लाइन पर जाकर कड़ी चुनौतीयों का सामना करने का अवसर भी प्रत्येक को नहीं मिलता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरा देश गौरान्वित है। ऑपरेशन मे शामिल सैनिको को बारम्बार बधाई। सहायक उप निरीक्षक आनंद वीर मलिक के गांव पहुंचने पर उनके परिवार में माता शान्ति देवी, पत्नी ममता, पुत्र अक्षय, पुत्री स्वाति व प्रीति, भाई योगेन्द्र,बहन विमला देवी व प्रकाशवीर ने तिलक कर आरती की। अध्यक्षता सुक्रम पाल व संचालन रविन्द्र चौधरी ने किया।इस अवसर पर संदीप कुमार, जयकरण गुर्जर, गुड्डू चौधरी,रामकुमार शर्मा, कृष्णपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, नियाज मेंहदी, एसआई शिवचरण तोमर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।



