सब-जूनियर कैडेट जूडो चैंपियनशिप में बक्सर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीते

बक्सर,बिहार: दानापुर स्थित होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में 26 व 27 जुलाई को आयोजित सब-जूनियर कैडेट जूडो चैंपियनशिप में बक्सर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में बक्सर से कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बक्सर के जूडोकाओं ने 6 स्वर्ण और 4 रजत पदक अपने नाम किए। स्वर्ण पदक विजेताओं में शामिल हैं समर उपाध्याय (30 किग्रा),हिमांशु कुमार (35 किग्रा),आलोक कुमार (50 किग्रा),वैष्णवी कुमारी (48 किग्रा),बालमुकुंद कुमार (55 किग्रा),सत्यम चौबे (73 किग्रा)
वहीं रजत पदक जीतने वालों में राहुल कुमार (55 किग्रा), श्रद्धा नंदिनी (40 किग्रा),सुनील कुमार (35 किग्रा),सिमरन कुमारी (48 किग्रा) शामिल हैं।
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी सब-जूनियर कैडेट जूडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।इस अवसर पर बक्सर जिला जूडो संघ के सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, कोच कृष्णा कुमार, उत्सव कुमार एवं रवि गुप्ता खिलाड़ियों के साथ उपस्थित रहे।
शुभकामनाएं देने वालों में वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आदित्य कुमार ,कार्यपालक सहायक मदन जी , शारीरिक शिक्षक संजय कुमार, सत्येंद्र यादव, अश्विनी राय इत्यादि उपस्थित रहे।



