प्रयागराज में “बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सनबीम भगवानपुर बना उपविजेता “

वाराणसी,यूपी: शकुन विद्या निकेतन प्रयागराज में दिनांक 4 से 8 अगस्त तक संपन्न हुई क्लस्टर बास्केटबॉल सीबीएसई की प्रतियोगिता में सनबीम भगवानपुर ने उपजेता अंडर _17 बालक वर्ग में उपविजेता का खिताब जीतकर स्कूल व काशी का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में सनबीम भगवानपुर ने क्वार्टर फाइनल में संत अतुलानंद स्कूल रेजिडेंशियल होलापुर को 47 _ 37 के स्कोर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया तथा सेमीफाइनल में द्वारिका प्रसाद पब्लिक स्कूल प्रयागराज को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया।
फाइनल का मुकाबला ग्लोबल स्कूल प्रयागराज व भगवानपुर के बीच भी बहुत ही संघर्ष पूर्ण हुआ जिसमें सनबीम भगवानपुर ने ग्लोबल स्कूल प्रयागराज के साथ कड़ी टक्कर दी और १ अंक के अंतराल से पिछड़कर उपजेता बनने का गौरव प्राप्त किया बास्केटबॉल के खिलाड़ियों में अन्य के नाम इस प्रकार रहे आदित्य कुमार, सूर्यांश यादव, हिमांशु कुमार ,ओम जायसवाल, अतिक्ष ,वैभव ,यश जायसवाल, शौर्य अग्रवाल ,ओजस कुमार, तेजस्वी राज वैभव सिंह ,श्रेयांश, व दीपांशु रहे।
बेस्ट स्कोर का किताब वैभव को मिला व कप्तान तेजस राज यादव थे इनके कोच विकास यादव थे व टीम मैनेजर की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन अजीत यादव ने किया। सनबीम भगवानपुर अंडर _17 बालक की टीम की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा, सह निदेशिका प्रतिमा गुप्ता व सनबीम स्कूल समूह के अध्यक्ष श्री दीपक मधोक ने प्रसन्नता जाहिर की ।यह जानकारी सनबीम स्कूल के वरिष्ठ खेल अध्यापक शशि प्रकाश सिंह ने दिया।



