सनबीम स्कूल भगवानपुर का सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में कुल 10 पदक के साथ दमदार प्रदर्शन

वाराणसी,यूपी: “सनबीम स्कूल भगवानपुर का एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन ”
इलाहाबाद में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक चैंपियनशिप जो कि दिनांक 31/7 /25 से 4/7/25 तक रुश्मोर इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई जहाँ सनबीम स्कूल भगवानपुर के एथलीट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक, व एक कांस्य पदक जीतकर काशी का गौरव बढ़ाया । स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की वाराणसी में होगी उसमें भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि 9 से 13 सितंबर तक सिगरा स्टेडियम में आयोजित होगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में बच्चों का पारितोषिक वितरण हुआ

जिसमें सनबीम स्कूल समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक, सह निदेशिका प्रतिमा गुप्ता, व प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा ने खिलाड़ियों के परिणाम पर खुशी जाहिर की। स्कूल की कोच माधुरी मिश्रा के अनुसार खिलाड़ियों का परिणाम क्रमशः इस प्रकार रहा। आराध्या ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण व ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीता व अथर्व पांडे ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता,कृष्णा सिंह ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक व इशिता सिंह ने 600 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता जबकि रजत पदक जीतने वालों में श्रद्धा सुमन ने हाई जंप में, वैष्णवी पटेल ने ट्रिपल जंप में, दिव्या ज्योति उपाध्याय में १०० मीटर स्प्रिंट रेस में तथा अनुष्का सिंह ने हाई जंप में एवं देवेश सिंह अधिकारी ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता। यह जानकारी सनबीम स्कूल के वरिष्ठ खेल अध्यापक शशि प्रकाश सिंह ने दी।



