बक्सर जनपद के पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीते कुल 9 पदक,दोनो बेटों ने भी जीते स्वर्ण

बिहार,बक्सर: डुमरांव क्षेत्र स्थित बगेन गांव निवासी सर्वजीत बहादुर सिंह ने 35वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर अपने गांव तथा जिले का नाम रौशन किया।
दोनो पुत्र राजवीर सिंह और शिवांशु सिंह ने अपने पिता सर्वजीत बहादुर सिंह से निशानेबाजी की प्रेरणा ली थी। इस प्रेरणा से प्रेरित होकर दोनों पुत्रों ने नेशनल शुटिंग प्रतियोगिता में खिताब जीत कर राज्य तथा जनपद का मान बढ़ाते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया था।
सर्वजीत सिंह ने बताया कि 35 वें बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन एक से छह अगस्त के बीच बिक्रम पाली में किया गया।आयोजन में एक ही परिवार के पिता और दो पुत्रों की जोड़ी शामिल थी।जिसमें सर्वजीत बहादुर सिंह व उनके दो पुत्र राजवीर और शिवांशु तीनों लोग कुल नौ पदक अपने नाम किए। जबकि सर्वजीत बहादुर सिंह ने एक सिल्वर मेडल तथा उनके पुत्र राजवीर सिंह ने एक गोल्ड मेडल और 4 सिल्वर मेडल ,वहीं इनके दूसरे बेटा शिवांशु ने एक गोल्ड मेडल ,2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। जबकि सर्वजीत बहादुर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष पूर्व मुझे कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ना पड़ा था, कैंसर से लड़कर अपने जीवन को मुख्यधारा में जुड़कर एक नई जीवन की शुरुआत करते हुए 35 वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है।



