खेल

लाल मोहम्मद उर्फ जुगनू भाई को जिला ओलंपिक संघ चंदौली का अध्यक्ष निर्वाचित हुए

पीडीडीयू,चंदौली: अलीनगर चकिया त्रिमुहानी जिला ओलंपिक संघ चंदौली के कार्यालय में जिला ओलंपिक संघ चंदौली की एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें सभी खेल संघ के सदस्यों द्वारा जिला ओलंपिक संघ चंदौली के अध्यक्ष का चुनाव करना था जिसमें सभी संघ के सदस्यों ने भाग लिया और नवीन टेंट हाउस के मालिक लाल मोहम्मद उर्फ जुगनू भाई को जिला ओलंपिक संघ चंदौली का अध्यक्ष निर्वाचित किया।सर्वप्रथम देवानंद सिंह ने अध्यक्ष को अंग वस्त्र प्रदान किया उसके पश्चात कुमार नन्दजी, पी.पी. यादव, ओम नारायण,शरद प्रताप राव, जमीर अहमद, हरिहर प्रसाद, शालिनी सिंह,नीरज गुप्ता, राजेश कुमार, दिलीप,चन्दन,ऋषिकेश, मनुश्री गुप्ता,नवीन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जिला ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि संघ की जो भी जिम्मेदारी है मैं उसे बखुबी निभाऊंगा और जिले में किसी भी खेल संघ को मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा उनकी सेवा के लिए तात्पर रहूंगा।जिले में गरीब खिलाड़ियों की मदद की जाएगी जिले में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगे और जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाता है उसको जिला ओलंपिक संघ चंदौली द्वारा सम्मानित किया जाएगा।अंत में जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पी.पी. यादव ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button