“ईस्ट जोन मुक्केबाजी में सनबीम स्कूल भगवानपुर का बेहतरीन प्रदर्शन”

वाराणसी, यूपी: प्रतापगढ़ के न्यू एंजल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई सीबीएसई क्लस्टर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भगवानपुर ने ३ स्वर्ण , ४ रजत व ४ कांस्य पदक सहित ११ पदक जीतकर वाराणसी को गौरवान्वित किया ।यह प्रतियोगिता १६ अगस्त से १९ अगस्त तक संपन्न हुए जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, व बिहार के ७२ स्कूलों के ४०० बालक बालिका मुक्केबाजों ने भाग लिया।
पदक विजेताओं में अनिकेत जायसवाल, अंशिका कुमारी, जाह्नवी मिश्रा (स्वर्ण पदक)व रजत पदक( प्रियांशु सिंह,अमन यादव, अद्विका,अनीश कुमार सिंह)व कांस्य पदक (श्री प्रिया,मोहित सिंह,शाश्वत उपाध्याय, पुनीत पांडे )रहे। विजेता सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक १० सितंबर से १५ सितंबर तक हरियाणा के महेंद्रगढ़ में संपन्न होगी इनकी इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा ने स्कूल समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक ने बच्चों को बधाई दी है। टीम मैनेजर माधुरी मिश्रा थी।यह जानकारी सनबीम स्कूल भगवानपुर के वरिष्ठ खेल अध्यापक शशि प्रकाश सिंह ने दी है।



