24 अगस्त को आरा में होगी एक दिवसीय शाहाबाद तैराकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता

बक्सर,बिहार: शाहाबाद प्रक्षेत्र तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 24 अगस्त, रविवार को किया जाना तय हुआ है। यह तैराकी प्रतियोगिता भोजपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के समीप बामपाली स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में होगी। इस सम्बंध में अंतराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ अपराह्न 4 बजे से होगा। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए तैराक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रतियोगिता में बक्सर जिले के तैराकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अपील की गई है। आयोजकों का कहना है कि यह चैंपियनशिप युवाओं के खेल कौशल को निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने में सहायक होगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन विजेंद्र सिन्ह की देखरेख में होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। प्रतियोगिता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी 7281822768 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता को लेकर ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत गोकुल जलाशय में अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह के द्वारा स्थानीय युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम विगत कुछ दिनों से शुरू कर दिया गया है जिसमें सभी उम्र के लोग तैराकी का हुनर सिख रहे है।



