27 वी जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित

चंदौली, पीडीडीयू: 27 वी जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल /पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता नगर पालिका इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में आयोजित हुई में प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीया सोनू किन्नर जी (अध्यक्ष )नगर पालिका परिषद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,चंदौली द्वारा मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण व रायफल चलाकर किया , विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से कुल 65छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें से 20 मेडल प्राप्त करते हुए नगर पालिका इंटर कॉलेज चैंपियन एवं दो मेडल प्राप्त करते हुए अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीद गांव उप विजेता बना ।इस प्रतियोगिता में 18 बालक और 14 बालिकाओं का चयन मंडलीय प्रतियोगिता वाराणसी हेतु किया गया ।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह व उप प्रधानाचार्य डॉ रवि शेखर शर्मा, शमशाद अहमद पूर्व मंडलीय क्रीड़ा सचिव राकेश सिंह पूर्व जनपदीय क्रीड़ा सचिव अजीत सिंह,पूर्व जनपदीय क्रीड़ा सचिव महेंद्र कुमार,जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे,विजयंत प्रसाद, हरिश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को मेडल पहनकर उत्साह वर्धन करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया ,प्रतियोगिता का संपूर्ण संचालन विद्यालय के खेल प्रवक्ता अरुण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार श्रीवास्तव, मयंक मोहन सिंह, डॉ दिनेश कुमार,मुकेश चौबे,योगेश सिंह,डॉ अशोक कुमार त्रिपाठी ,गंगा प्रसाद,सुरेश चंद्र सिंह,जयशंकर पटेल, मोलाय मंडल विकास केसरी, शैलेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे ।



