स्वास्थ्य

डीडीयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) से औपचारिक व मंडल अस्पताल के विभिन्न हेल्थ यूनिटों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया

चंदौली, डीडीयू: डीडीयू मंडल ओबीसी एसोसिएशन के मंडल प्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी केंद्रीय चिकित्सालय डीडीयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) से औपचारिक व मंडल अस्पताल के विभिन्न हेल्थ यूनिटों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया एवं भर्ती मरीजों से मिलकर उनके समस्याओं को सुने, जिनमें मुख्य रूप से –

आवश्यक दवाइयों (शुगर, बी.पी., गैस आदि) की उपलब्धता की कमी,डॉक्टरों के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति, व हेल्थ यूनिटों में स्वच्छता की बदतर स्थिति तथा डॉक्टर की अनुपलब्धता,मरीजों की जांच (ईसीजी, बी.पी. आदि) का सफाईकर्मियों/आया द्वारा कराया जाना,नर्सिंग स्टाफ से लिपिकीय कार्य कराना,अस्पताल में आया वाला कार्य उनके परिजनों से कराया जाना जैसी गंभीर समस्याएँ शामिल रहे।

इन सभी बिंदुओं पर सीएमएस डीडीयू ने गंभीरता से विचार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के समाधान हेतु यथासंभव प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।यह बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और सीएमएस द्वारा सभी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया गया।।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button