खेल

नंद बॉक्सिंग एकेडमी में मेजर ध्यानचंद बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम

चंदौली,यूपी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग एकेडमी में चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेल जगत फाउंडेशन, एवीबीपी के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 34 खिलाड़ियों ने भाग लिया।आज के मैच का शुभारंभ अतिथि के रूप में एबीवीपी(अखिल विद्यार्थी परिषद) के प्रांत सह मंत्री अमन सिंह,जिला संयोजक चंदौली राजवीर सिंह ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवा कर शुभारंभ करवाया।

जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली,खेलजगत फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि इस मैच में रेफरी की भूमिका में शालिनी जायसवाल रही। आज के विभिन्न मैचों में अपने-अपने भाग वर्ग में ओजस,दीपिका ,काव्या,आराध्या,सुहानी, दृष्टि,विनोद,अदिति,लवली,कुसुम, रेहान,सूरज, अंजलि इत्यादि ने जीत दर्ज की।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button