स्वास्थ्य

निःशुल्क त्वचा एवं बाल स्वास्थ्य शिविर का पीडीडीयू नगर में सफल आयोजन

पीडीडीयू,चंदौली: एटॉमिक क्लिनिक और राइट टू बी ब्यूटीफुल एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 अगस्त को पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (पूर्व में मुगलसराय) स्थित होटल स्प्रिंग स्काई में निःशुल्क त्वचा एवं बाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। सुबह 11 से 6 बजे तक चले इस निःशुल्क शिविर में दोपहर 3 बजे तक 100 से अधिक रोगियों की ओपीडी सफलतापूर्वक देखी गई।

शिविर में नगर के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी त्वचा व बालों से जुड़ी समस्याओं का परामर्श प्राप्त किया। एटॉमिक क्लिनिक की विशेषज्ञ टीम ने निःशुल्क स्किन व स्कैल्प एनालिसिस कर लोगों को उनकी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर एटॉमिक ग्रुप ऑफ क्लिनिक एंड फार्मेसी के निदेशक डॉ. आशीष गुप्ता तथा डॉ. स्नेहा गुप्ता स्वयं मौजूद रहे और रोगियों का परामर्श किया।

डॉ. आशीष गुप्ता, निदेशक (एटॉमिक ग्रुप ऑफ क्लिनिक एंड फार्मेसी) एवं सचिव (राइट टू बी ब्यूटीफुल एनजीओ) ने कहा, “हमें नगरवासियों से मिले अपार स्नेह और सहभागिता से बहुत प्रसन्नता हुई। इस शिविर में मिले सहयोग और सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि सही मार्गदर्शन और सेवा को समाज तक पहुँचाना ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

 

इस मौके पर डॉ. स्नेहा गुप्ता ने कहा, “भविष्य में एटॉमिक क्लिनिक ऐसे ही और निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन करता रहेगा।”इस अवसर को और विशेष बनाया रोटरी क्लब के अतिथियों ने – रो. राजेश गुप्ता (अध्यक्ष), रो. राहुल चौरसिया (कोषाध्यक्ष), रो. कृष्ण मोहन गुप्ता और रो. डॉ. लक्षिता वार्ष्णेय – अपनी उपस्थिति से।

कार्यक्रम के सहयोग में प्रमुख रहे – सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट, संस्थापक एवं अध्यक्ष – रिबॉर्न ट्रस्ट) और रवनीत सिंह (कोषाध्यक्ष – रिबॉर्न ट्रस्ट), जिन्होंने शिविर में विशेष योगदान दिया।

इसके अतिरिक्त इस आयोजन को सफल बनाने में रत्नदीप ज्वैलर्स, रोटरी क्लब, आशीर्वाद प्रिंटर्स, रिबॉर्न ट्रस्ट, कार सेवा संस्था, होटल स्प्रिंग स्काई, युवा भारत, खाना बैंक ट्रस्ट, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल और योगसंजीवई जैसे प्रायोजकों का सहयोग रहा।यह शिविर नगरवासियों के लिए न केवल स्वास्थ्य परामर्श का अवसर रहा, बल्कि सामुदायिक सहयोग और जनहित की दिशा में एक सराहनीय पहल भी साबित हुआ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button