खेल

चंदौली 23 मेडल के साथ राज्य स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्टस प्रतियोगिता बनी उपविजेता

चंदौली,यूपी: तृतीय राज्य स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्टस प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त को कानपुर स्थित आरके होटल हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर,चंदौली, लखनऊ,आजमगढ़,मऊ समेत कई जनपद के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

चंदौली कोबुडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चंदौली के खिलाड़ियों ने कुल 23 पदक के साथ द्वितीय ट्रॉफी जीता।

जिसमें शालिनी जायसवाल फाइट व काता में ब्रॉन्ज मेडल, अदिती वेदराज फाइट व काता में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल, रूजदा जबी फाइट व काता में 2 गोल्ड मेडल, लवली मौर्य फाइट व काता में 2 सिल्वर मेडल,कुसुम यादव फाइट व काता में ब्रॉन्ज व गोल्ड मेडल, अजमत अली फाइट व काता में 2 गोल्ड मेडल,अंजली दुबे फाइट व काता में 2 गोल्ड मेडल, रियांश चौधरी फाइट व काता में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल,अंश विश्वकर्मा फाइट में ब्रॉन्ज मेडल, सूर्यांश श्रीवास्तव फाइट में ब्रॉन्ज मेडल, दिव्यांशु शर्मा ब्रॉन्ज मेडल,शिवा यादव फाइट में ब्रॉन्ज मेडल,सौरभ सिंह यादव फाइट में ब्रॉन्ज मेडल,प्रियांशु यादव सिल्वर मेडल,अंश यादव सिल्वर मेडल,सूरज कुमार ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आनंद किशोर पाण्डेय तथा कोबुडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सेक्रेटरी शोभित पांडेय व यूपी टेक्निकल डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव ने विजेता टीम ट्रॉफी दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button